( चन्दन सा बदन चंचल चितवन
धीरे से तेरा ये मुस्काना ) – २
मुझे दोष न देना जग वालों – (२)
हो जाऊँ अगर मैं दीवाना
चन्दन सा बदन चंचल चितवन
( ये काम कमान भँवे तेरी
पलकों के किनारे कजरारे ) – २
माथे पर सिंदूरी सूरज
होंठों पे दहकते अंगारे
साया भी जो तेरा पड़ जाए – (२)
आबाद हो दिल का वीराना
चन्दन सा बदन चंचल चितवन
( तन भी सुंदर मन भी सुंदर
तू सुंदरता की मूरत है ) – २
किसी और को शायद कम होगी
मुझे तेरी बहुत ज़रूरत है
पहले भी बहुत मैं तरसा हूँ – (२)
तू और न मुझको तरसाना
चन्दन सा बदन चंचल चितवन
धीरे से तेरा ये मुस्का
मुझे दोष न देना जग वालों – (२)
हो जाऊँ अगर मैं दीवाना
चन्दन सा बदन चंचल चितवन
Singer: Mohammad Rafi Music: S D Burman, Lyrics: Shailendra Singh
Guide (1965)
दिन ढल जाये हाय, रात ना जाय
तू तो न आए तेरी, याद सताये,
दिन ढल जाये हाय, रात ना जाय
तू तो न आए तेरी, याद सताये
दिन ढल जाये
प्यार में जिनके, सब जग छोड़ा, और हुए बदनाम
उनके ही हाथों, हाल हुआ ये, बैठे हैं दिल को थाम
अपने कभी थे, अब हैं पराये
दिन ढल जाये हाय, रात ना जाय
तू तो न आए तेरी, याद सताये
दिन ढल जाये
ऐसी ही रिम-झिम, ऐसी फ़ुवारें, ऐसी ही थी बरसात
खुद से जुदा और, जग से पराये, हम दोनों थे साथ
फिर से वो सावन, अब क्यूँ न आये
दिन ढल जाये हाय, रात ना जाय
तू तो न आए तेरी, याद सताये
दिन ढल जाये
दिल के मेरे तुम, पास हो कितनी, फिर भी हो कितनी दूर
तुम मुझ से मैं, दिल से परेशाँ, दोनों हैं मजबूर
ऐसे में किसको, कौन मनाये
दिन ढल जाये हाय, रात ना जाय
तू तो न आए तेरी, याद सताये
दिन ढल जाये
Singer: Sohail Sen Music: Sohail Sen, Lyricist: Javed Akhtar
Khelein Hum Jee Jaan Sey (2010)
यह देस है मेरा, यह देस है मेरा
यह पूछ रहा है, कहाँ है सवेरा
जाँ रहे ना रहे तू तो अब यह कहे
उजियारे मैं ढूंढ लाऊं
ऐसी हो रौशनी, जाग उठे ज़िन्दगी
अंधियारे सारे मिटाऊं
अंधियारा को भुलाना है
सूरज नया बनाना है
यह देस है मेरा, यह देस है मेरा
यह पूछ रहा है, कहाँ है सवेरा
जाँ रहे ना रहे तू तो अब यह कहे
उजियारे मैं ढूंढ लाऊं
ऐसी हो रौशनी, जाग उठे ज़िन्दगी
अंधियारे सारे मिटाऊं
अंधियारा को भुलाना है
सूरज नया बनाना है
यह देस है मेरा, यह देस है मेरा
यह पूछ रहा है, कहाँ है सवेरा
मुस्कुरा उठे जीवन, जो दिन में सवाये
चेहरे पर जो अब है, वोह गम धुल जाए
हर दिशाः उजाले बरसे
लाऊं रौशनी का मैं जो मौसम
अंधियारा को भुलाना है
सूरज नया बनाना है
यह देस है मेरा, यह देस है मेरा
यह पूछ रहा है, कहाँ है सवेरा
सपना ऐसा देखा है तो सच भी है करना
तसवीरें बनायी हैं तो रंग भी है भरना
दिल मेरा यह कह रहा है
सपनों का सच से तो होगा संगम
अंधियारा को भुलाना है
सूरज नया बनाना है
यह देस है मेरा, यह देस है मेरा
यह पूछ रहा है, कहाँ है सवेरा
Singer: Kishore Kumar Music: S D Burman, Lyricist: Neeraj
Prem Pujari (1970)
फूलों के रंग से, दिल की कलम से
तुझको लिखी रोज़ पाती
कैसे बताऊँ, किस किस तरह से
पल पल मुझे तू सताती
तेरे ही सपने, लेकर के सोया
तेरी ही यादों में जागा
तेरे खयालों में उलझा रहा यूँ
जैसे के माला में धागा
हाँ, बादल बिजली चंदन पानी जैसा अपना प्यार
लेना होगा जनम हमें, कई कई बार
हाँ, इतना मदिर, इतना मधुर तेरा मेरा प्यार
लेना होगा जनम हमें, कई कई बार
साँसों की सरगम, धड़कन की वीना
सपनों की गीताँजली तू
मन की गली में, महके जो हरदम
ऐसी जुही की कली तू
छोटा सफ़र हो, लम्बा सफ़र हो
सूनी डगर हो या मेला
याद तू आए, मन हो जाए, भीड़ के बीच अकेला
( हाँ, बादल बिजली, चंदन पानी जैसा अपना प्यार
लेना होगा जनम हमें, कई कई बार ) -२
पूरब हो पच्छिम, उत्तर हो दक्खिन
तू हर जगह मुस्कुराए
जितना हे जाऊँ, मैं दूर तुझसे
उतनी ही तू पास आए
आँधी ने रोका, पानी ने टोका
दुनिया ने हँस कर पुकारा
तसवीर तेरी, लेकिन लिये मैं, कर आया सबसे किनारा
हाँ, बादल बिजली, चंदन पानी जैसा अपना प्यार
लेना होगा जनम हमें, कई कई बार
हाँ, इतना मदिर, इतना मधुर तेरा मेरा प्यार
लेना होगा जनम हमें, कई कई बार
कई, कई बार… कई, कई बार …
ये नयन डरे डरे, ये जाम भरे भरे
ज़रा पीने दो
कल की किसको खबर, इक रात होके निडर
मुझे जीने दो
(रात हसीं ये चाँद हसीं
तू सबसे हसीं मेरे दिलबर ) – २
और तुझसे हसीं
और तुझसे हसीं तेरा प्यार
तू जाने ना
ये नयन डरे डरे, ये जाम भरे भरे
ज़रा पीने दो
ये नयन डरे डरे
(प्यार मे है जीवन की खुशी
देती है खुशी कई गम भी ) – २
मै मान भी ल
मै मान भी लूँ, कभी हार
तू माने ना
ये नयन डरे डरे, ये जाम भरे भरे
ज़रा पीने दो
कल की किसको खबर, इक रात होके निडर
मुझे जीने दो
ये नयन डरे डरे
( ये मौसम रंगीन समा ठहर ज़रा ओ जान-ए-जां
तेरा मेरा मेरा तेरा प्यार है तो फिर कैसा शरमाना ) – (२)
रुक तो मैं जाऊँ जान-ए-जां मुझको है इनकार कहाँ
तेरा मेरा मेरा तेरा प्यार सनम न बन जाए अफ़साना
( ये चाँद और सितारे, कहते हैं मिल के सारे
आजा प्यार करें ) – (२)
ये चाँद बैरी देखे ऐसे में बोलो कैसे
इक़रार करें
दिल में है कुछ कहे ज़ुबां
प्यार यही है जान-ए-जां
तेरा मेरा मेरा तेरा प्यार सनम न बन जाए अफ़साना
ये मौसम रंगीन समा ठहर ज़रा ओ जान-ए-जां
तेरा मेरा मेरा तेरा प्यार है तो फिर कैसा शरमाना
ये प्यार की लम्बी राहें बाहों में डाले बाहें
कहीं दूर चलें
बैठे हैं घेरा डाले ये ज़ालिम दुनिया वाले
हमें देख जले
ठहर ज़रा ओ जान-ए-जां
मुझको है इनकार कहाँ
तेरा मेरा मेरा तेरा प्यार है तो फिर कैसा शरमाना